‘हर काम देश के नाम’
सैन्य भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा 06 सितंबर 2025 को जिला मजिस्ट्रेट के साथ बैठक, 2025 की आने वाली भर्ती रैली के संबंध में
देहरादून
चार जिलों के युवा के लिए सेना भर्ती रैली की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। यह भर्ती रैली 11 सितंबर 2025 से शुरू होगी और सुबह 2:30 बजे से उम्मीदवारों को सैन्य परिसर में प्रवेश देना शुरू करेगा। प्रवेश केवल सुबह 6:00 बजे तक उपलब्ध होगा। पहले दिन बागेश्वर जिले के युवाओं की दौड़ से रैली की शुरुआत होगी। सेना भर्ती कार्यालय, अल्मोड़ा चार जिलों (बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा) के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है। सेना ने कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, सोमनाथ ग्राउंड में तैयारियों को तेज कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने भर्ती रैली 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा को सहायता प्रदान करने के लिए नागरिक प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्थानीय महिला समूहों को निर्देशित किया है कि वे उम्मीदवारों को सोमनाथ ग्राउंड रानीखेत के पास और शहर के रात के आश्रयों (नेशनल इंटर कॉलेज, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज, कैंट इंटर कॉलेज, रंगोली बारातघर और शिव मंदिर ऑडिटोरियम) में छूट पर भोजन प्रदान करें। जिला मजिस्ट्रेट ने भर्ती निदेशक अल्मोड़ा को बेहतर सहायता का आश्वासन भी दिया है।