पंजाब बाढ़ राहत हेतु देहरादून से सिख संगत द्वारा सहायता सामग्री रवाना

0
17

देहरादून

पंजाब बाढ़ राहत हेतु देहरादून से सिख संगत द्वारा सहायता सामग्री रवाना

देहरादून के गुरुद्वारा रेसकोर्स की सिख संगत ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राहत सामग्री का एक बड़ा काफिला रवाना किया। इस मानवीय पहल में खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ, तंबू, कंबल, पानी निकालने वाले पंप, और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचाया जाएगा।

इस पुनीत कार्य में रेसकोर्स गुरुद्वारा कमेटी , उत्तराखंड सिक्ख कोऑर्डिनेशन कमेटी और अकाल पुरख जी की फौज के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने राहत सामग्री के संग्रहण, पैकिंग और परिवहन की व्यवस्था को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

गुरुद्वारा रेसकोर्स के मुख्य सेवादार सरदार बलबीर सिंह साहनी ने बताया कि यह प्रयास गुरु साहिब की सेवा भावना और “सरबत का भला” के सिद्धांत पर आधारित है। सिख संगत ने एकजुट होकर इस कार्य को अंजाम दिया, जिससे बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता मिल सके।

उत्तराखंड सिक्ख कोऑर्डिनेशन कमेटी

सभी नागरिकों से अपील करती हैं कि वे आगे आएँ और इस राहत कार्य में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक प्रभावित लोगों तक सहायता पहुँचाई जा सके। क्योंकि पंजाब के 15 जिलों के लगभग 1200 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। मवेशियों का सबसे बड़ा नुकसान वहां हुआ है। जीवित बचे मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है ।

विशेष रूप से गुरदीप सिंह सहोता, डी पी सिंह, सतपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, तरविंदर सिंह, दमनप्रीत सिंह, मीत सिंह, आदि मौजूद रहे ।

वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here