न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता – आमवाला
देहरादून
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन न्याय पंचायत आमवाला में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिनेश भट्ट जी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पिया थापा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास का आधार हैं, यह शारीरिक, मानसिक विकास के साथ टीम भावना व अनुशासन की भी शिक्षा देते हैं।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
🏅 प्रतियोगिता परिणाम
प्राथमिक स्तर कबड्डी (बालिका) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमवाला प्रथम
प्राथमिक स्तर कबड्डी (बालक) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौलागढ़ प्रथम
प्राथमिक स्तर खो-खो (बालिका) – राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमवाला प्रथम
जूनियर कबड्डी (बालक) – प्रेमपुर माफी प्रथम
जूनियर कबड्डी (बालिका) – उच्च प्राथमिक विद्यालय आमवाला प्रथम
400 मीटर (बालक) – रोहित राणा प्रथम, अरमान द्वितीय, सुमित राणा तृतीय
400 मीटर (बालिका) – फराह प्रथम, ज्योति द्वितीय, शबनम तृतीय
200 मीटर (बालक) – महेश प्रथम, अरमान द्वितीय, कुजैव तृतीय
200 मीटर (बालिका) – दिव्या प्रथम, इसीका द्वितीय, अनीशा तृतीय
100 मीटर (बालक) – रोहित राणा प्रथम, अरमान द्वितीय, आरुष तृतीय
100 मीटर (बालिका) – फराह प्रथम, ज्योति द्वितीय, आयशा तृतीय
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट जी ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे खेलकूद कार्यक्रम बच्चों के भविष्य को निखारने और समाज में खेल भावना विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
संयोजक श्रीमती कल्पना बिष्ट एवं अध्यक्ष अजय राणा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास, आपसी सहयोग और नेतृत्व क्षमता का विकास करने का सबसे सशक्त साधन है।
अंत में खेल समन्वयक हर्षवर्धन जमलोकी ने सभी शिक्षकों एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं निर्णायक मंडल में निम्नलिखित शिक्षक उपस्थित रहे
अष्टपाल सिंह, हरिओम, हर्षवर्धन जमलोकी (समन्वयक), अजय राणा (अध्यक्ष), दिनेश शाह, सीमा सैनी, रजनीश अग्रवाल, प्रेम मोहन, ज्ञानवती डोभाल, माया यादव, आभा नौथानी, सान्त्वना पाल, राजेश्वरी नेगी, विनोद बिष्ट, आशा भंडारी, निर्मला वर्मा, मोनिका थापा, चन्द्रकला थापा, अनिता रावत, निमिषा गौड़ एवं अनुपमा राणा आदि उपस्थित रहे।