देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शासकीय आवास में गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर कॉलोनी के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में गढ़ीकैंट क्षेत्र के पूर्व सैनिकों सहित स्थानीय निवासी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने शिवरात्रि मेला आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं में सुधार के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र से एक बाईपास सड़क निर्माण की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, टपकेश्वर में आयोजित होने वाला शिवरात्रि मेला पूर्व की भांति 3 दिन का ही रखा जाए तथा दुकानों की स्थापना केवल मंदिर के निकट निर्धारित मेला क्षेत्र तक सीमित हो, सड़क पर दुकानें न लगाई जाएं।
इसके साथ ही, गढ़ी कैंट निवासियों ने टपकेश्वर मार्ग पर विद्युत विभाग द्वारा डाली गई झूलती तारों की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया और जल्द समाधान का अनुरोध किया। इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दूरभाष के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में उदय खत्री, एल.बी. शाही, एस.बी. सिंह, सलानी, विनय पाटनी, अश्वनी खत्री, किशोर कुमार, राजेश थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।



