गेंहू के खरीद सीजन को उचित ढंग से पूरा करने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार : लाल चंद कटारूचक्क

0
1887

अन्य राज्यों से अनाज लाकर बेचने वालों के खि़लाफ़ होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई

समय पर ढुलाई और सीधी अदायगी यकीनी बनाई जायेगी

चंडीगढ़…….राज्य में आगामी गेहूं के खरीद सीजन को मुख्य रखते हुए पंजाब के ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज खरीद से जुड़े हर वर्ग ख़ास कर किसानों को भरोसा दिया कि खरीद सीजन को उचित ढंग से पूरा करने चढाने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और किसी पक्ष से भी कोई कमी रहने नहीं दी जायेगी।

आज यहां एक बयान में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खरीद सीजन के सम्मुख बारदाना पूरी संख्या में उपलब्ध है और ढुलाई के सभी प्रबंध सही ढंग से मुकम्मल करने के लिए टैंडर लगाए जा चुके हैं जिससे समय पर ढुलाई हो सके।

एक अन्य अहम जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाहर के राज्यों से अनाज लाकर पंजाब की मंडियों में बेचने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा और ऐसे तत्वों के खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

श्री लाल चंद कटारूचक्क ने यह भी भरोसा दिया कि सरकार, जमीनदारों को सीधी अदायगी समय पर करने के लिए वचनबद्ध है।

किसान भाईचारे को मंत्री ने अपील की कि यदि उनको किसी किस्म की कोई समस्या पेश आती है तो किसी भी समय ज़िला स्तर पर तैनात अधिकारियों के पास पहुँच की जा सकती है।

गौरतलब है कि मंत्री द्वारा विशेष तौर पर हुक्म जारी किये गए हैं कि खरीद सम्बन्धी पेश आती मुश्किलों का समय पर निपटारा करना यकीनी बनाया जाये।

——-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here